मोतिहारी : छोटे भाई ने बड़े भाई के कनपटी में धंसाया पेन, ब्रेन को छू गई कलम, रो- रोकर मां और परिजनों की हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाईयों के खेल के विवाद में हुए मारपीट में छोटे भाई ने बड़े भाई को पेन से मार दिया। संयोगवश पेन उसके चेहरे में जा धंसा। पेन को निकालने का प्रयास घर में विफल रहा। जिसे बाद में मोतिहारी के सदर अस्पताल में लाया गया। अबोध भाईयों के बीच हुई मारपीट में हुई घटना से पूरा परिवार परेशान रहा। पेन का नुकिला भाग ब्रेन की कोशिकाओं को छु गया था। जिस कारण थोडा सा खून निकलने के बाद खून अन्दर ही जमा हो रहा था। जो खतरे की ओर बढता ही जा रहा था। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने पहले इसे हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया,लेकिन अस्पताल के अधीक्षक की तत्परता और सर्जन के कुशलता के कारण चेहरे में फंसा पेन को सुरक्षित निकाला जा सका। इधर परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।

मां बेटों की खेल खेल में हुए मारपीट में जान पर बन आने से मां परेशान रही। साथ ही डॉक्टर के सदर अस्पताल में न्यूरों सर्जन नहीं होने की हवाला देकर हायर सेन्टर रेफर करने की बात करने पर परेशानी और चिन्ता और बढ गयी । लेकिन सदर अस्पताल के अधीक्षक की तत्परता और सर्जन अरशद कमाल की कुशलता ने बच्चे के चेहरे पर धंस पेन को सुरक्षित निकाल दिया। इसके बाद से परिवार के चेहरे पर खुशी की लहर आ गयी। पीड़ित बालक अजीत ने बताया कि उसे बोलने में परेशानी और दर्द हो रहा है। जबकि परेशान पिता रामायण महतो ने बताया कि बच्चों के खेल में हुए विवाद में घटना हुई है, जिससे वे परेशान है। वहीं सफल ऑपरेशन के बाद सर्जन अरशद कमाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मामला गम्भीर था लेकिन प्रयास सफल रहा है।

Share This Article