NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण मोतिहारी ज़िले के पताही प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी के नए भवन के पीछे पेड़ के पास लाखों रुपए की एक्सपायरी दावा को फेंकी हुई पाई गई है। वहीं कुछ दवाओं को जलाया भी गया है। कचरे के ढेर में फेंकी गई दवा में दर्द की दवा, कैल्शियम, इंजेक्शन समेत आदि दवाएं शामिल है। हालांकि वह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त दवा किस परिस्थिति में एक्सपायर हुई है। हालांकि एक्सपायरी दवाएं की जानकारी विभाग को दी जाती है। इसके बाद विभाग के निर्देशानुसार विनष्ट किया जाता है
।सबसे आश्चर्यजनक यह कि इस दवा के बारे में अस्पताल कर्मी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। एक तरफ गरीब मरीज दवा के लिए भटक रहे हैं। वही दूसरी तरफ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवा अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण एक्सपायर कर गईं। इस संबंध में पूर्वी चम्पारण, के सिविल सर्जन,डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जांच कमिटी बनाकर जो रिपोर्ट आने के बाद जो दोसी के ऊपर करवाई की जाएगी।
मोतिहारी से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट…