मोतिहारी : पंचायत चुनाव में हार गया मुखिया तो गांव में मचा दिया तांडव, लोगों को घर से खींच-खींचकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव जैसे जैसे पंचायत चुनाव परवान चढ़ रहा है वैसे वैसे हारे हुए मुखिया व उसके समर्थकों का तांडव भी तेज होता जा रहा है ।रोज़ाना कहीं न कहीं से ग्रामीण स्तर की लड़ाई सामने आ रही है ओर इस लड़ाई में कई लोग अबतक बुरी तरह से घायल भी हो चुके हैं ।इसी कड़ी में आज मोतिहारी जिले में वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि कैसे एक पूर्व मुखिया व उसके समर्थक लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर एक घर पर हमला कर रहे हैं व घर के मुखिया व महिलाओं को बुरी तरह से पिट रहे हैं। पिटाई के बाद बेखौफ बदमाश बड़े आराम से घरवालो को बेहोश होने की स्थिति में मरा हुआ समझकर वहां से चले जाते है। पिटाई का ये लाइव वीडियो मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र के सागर पंचायत की बताई जा रही है जिसमे कई लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है । जो वीडियो वायरल है उसमें साफ दिख रहा है कि एक हारा हुआ जनप्रतिनिधि अपने ही पंचायत में तांडव मचा रहा है और वोट नहीं देने की एवज में ग्रामीणों की बुरी तरह पिटाई कर रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र के सागर पंचायत के मधुडीह गाँव का है जहां पूर्व मुखिया सीबी सिंह की पत्नी व वर्तमान मुखिया ममता सिंह के बीच कांटे की टक्कर थी जिसमे ममता सिंह ने पूर्व मुखिया सीबी सिंह को हरा दिया। इसके बाद से ही दोनों पक्षो में तनाव का माहौल कायम था ।कल रात पूर्व मुखिया सी बी सिंह व उसके समर्थकों ने ममता सिंह के एक समर्थक अमरेंद्र के घर पर लाठी डंडों व धारदार हथियार के साथ हमला कर कर दिया व उसे व उसके परिजनों को घर से बाहर निकाल बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसमे अमरेंद्र सहित उसके कई घरवाले व महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गए ।पिटाई के बाद गाँव मे जहां खलबली मची हुई है वही दोनों पक्षो में जमकर तकरार होने की संभावना है ।वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने अनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं इस संबंध में जब हमने पिपरा पुलिस व चकिया डी एस पी सहित मोतिहारि एसपी से संपर्क करने का प्रयास किया तो सभी के सभी अधिकारी बिहार एडीजे साहब की आगवानी व कार्यक्रम में ब्यस्त थे, जिससे उनका पक्ष नहीं मिल सका ।

Share This Article