NEWS PR डेस्क। मोतिहारी में स्कूल के भवन निर्माण में घोटालेबाजी का मामला उजागर हुआ है। मामला पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के चैता हाई स्कूल का है। इस हाइ स्कूल कैंपस में नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है। B S E I D E के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार पांडे और सहायक अभियंता अनिल कुमार बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने खराब बिल्डिंग मैटेरियल से भवन बनवाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों की मांग पर जांच टीम ने मामले की जांच की जो सही पाया गया।
दरअसल कार्यपालक अभियंता ने मामले की जांच की। वहां पहुंचकर उन्होंने पिलर और दीवार तोड़कर ईंट का सैंपल लिया। बताया जा रहा है कि जांच के बाद भवन के उत्तर दिशा का पिलर और दीवार तोड़ने का आदेश दिया गया। आपको बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर न्यूज पीआर ने भवन निर्माण में घटिया सामाग्री इस्तेमाल करने की खबर प्रमुखता के साथ दिखाई थी। खबर के चलने के बाद मामले की जांच की गई। ग्रामीणों ने मामले की सघनता से तहकीकात करने की मांग की है। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल और ग्रामीणों के साथ कमेटी गठन कर भवन का आगे निर्माण किया जाये।
मोतिहारी से धरमेंन्द्र कुमार की रिपोर्ट…