NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के 3 प्रखंडों में हुए मतदान की डायट भवन में आज वोटों की गिनती की जा रही है। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो, इसके लिये निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत-सह-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने मतगणना केंद्र का लिया जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना का कार्य हो रहा है। तय समय और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यहां मतगणना किया जा रहा है।
पांचवें चरण में पकड़ीदयाल ,पताही और आदापुर प्रखंड एक साथ वोट डाले गये थे। पोल्ड इवीएम एवं मतपेटिका वज्रगृह डायट भवन में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था। आज सुबह से इसकी गिनती हो रही है। पारदर्शिता ,स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य संपन्न हो इसके लिये जिलाधिकारी ने खुद जायजा लिया, और मतगणना में लगे अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये।