मोतिहारी में 6 साल के बच्चे का अपहरण, आक्रोशित ग्रामीणों का थाने पर हंगामा, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, 3 महीने पहले बड़े भाई का भी मिला था शव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में 6 साल के बच्चे साबीर अली के अपहरण से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटवा थाना का घेराव किया है। सैकड़ों के तादाद में जमा लोगों ने थाने पर पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया है। परिजनों ने थानाध्यक्ष पर आरोपियों से मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा के मद्देनजर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और मामले को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही। इससे पहले साबीर अली के बड़े भाई की भी तीन महीने पहले अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस अभी तक उस मामले में कुछ नहीं कर पाई। जिसके बाद अब छोटे भाई का अपहरण हो गया है।

जानकारी के मुताबिक कोटवा थाना के राजापुर मठिया गांव निवासी भुटेली मियां के 10 वर्षीय पूत्र का अपराधियों ने तीन महिना पहले अपहरण कर हत्या की थी। जिसका शव बांस के झाडियों से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था। तीन महीने का समय गुजरने के बाद भी इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। इसी बीच छोटे भाई 6 साल के साबीर अली का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। तीन दिन बाद भी पुलिस अपहृत साबीर अली को बरामद नहीं कर सकी है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों का साथ कोटवा थाना पर जमकर हंगामा किया है।

पीड़ित मां नसीमन खातून ने बताया कि बड़े पुत्र के अपहरण और हत्या में पुलिस कुछ भी नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष की मिलीभगत अपराधियों के साथ है। अपराधी पैसे वाला है जिसके प्रभाव में पुलिस काम कर रही है। वह अपने पुत्र साबीर अली के सही सलामत वापसी की मांग करती है। इधर हंगामा के बाद पीपराकोठी, तुरकौलिया, भोपतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहूंचकर ग्रामीणों को शान्त कराने के प्रयास में है। साथ ही गांव राजापुर मठिया में जा कर पुलिस ने जांच शुरु किया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article