NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एक नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई। दो पुत्री के जन्म के बाद ससुरालवालों ने विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी। वो महिला जिले के सर्वश्रेस्ठ शिक्षक से सम्मानित रिटायर्ड प्रिंसिपल शिव कुमार झा की पौत्री है। दो बेटी पैदा होने और दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी।
मोतिहारी में दहेज की मांग व दो पुत्री को जन्म देना नवविवाहिता का बना मौत का कारण बन गया है। मायके वाले ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को बरामद कर करवाई में जुट गई है। ससुराल पक्ष घर छोड़ परार है। घटना पताही थाना क्षेत्र के गमरिया गांव की बतायी जा रही है । पताही थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को दो पुत्री व ससुराल को दहेज की मांग को पूरा नही करना महंगा पड़ गया। ससुराल वाले द्वारा नवविवाहिता को पहले दहेज की मांग व दो पुत्री की जन्म देने के लिए प्रताड़ित किया गया ।उसके बाद शुक्रवार की रात्रि जहर देकर हत्या कर दिया गया। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक की पहचान गमरिया के नीरज झा के पत्नी सुरुचि कुमारी के रूप में किया गया था ।परिजनों के अनुसार वर्ष 2018 में हिन्दू रीतिरिवाज व दान दहेज देकर शादी किया गया था । महिला के मायके वाले ने मृतक के ससुराल वाले पर दहेज में रुपया व एक साथ दो दो पुत्री को जन्म देने के कारण जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है ।दहेज की मांग व दो पुत्री के जन्म दे बाद से मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप पति,सास सहित पर लगाया है ।पताही पुलिस ने शव को बरामद कर जांच में जुट गई है ।आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।