NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में सातवें चरण के मतदान में हुए पुलिस पब्लिक झड़प की लाइव तस्वीरें सामने आई है जहां मेहसी के नोनिमल गांव में पूर्व विधायक शिव जी राय व उनके समर्थकों पर पुलिस पब्लिक भिड़ंत में मोतिहारी जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को काफी मसक्कत करनी पड़ी थी ।
घटना में जहां मोतिहारी डी एम सहित कई पुलिसकर्मी व पकड़ीदयाल एस डी एम सहित अन्य पदाधिकारी व एक ए एस आई घायल हो गए थे वही वहां के ग्रामीणों ने भारी उपद्रव किया था व पुलिस के साथ मारपीट व पत्थरबाजी से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था जिसकी लाइव तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में साफ दिखा कि सैकड़ो की संख्या में उपद्रवी ग्रामीण लाठी फट्टे,, ईंट पत्थर व अन्य सामानों के साथ पुलिस के साथ भिड़ंत कर रहे थे और मोतिहारि डी एम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बदसलूकी तो कर ही रहे हैं साथ मे गाली गलौज के साथ पत्थरबाजी कर डी एम की गाड़ी को भी निशाना बना रहे थे और पुलिस के जवान बचते बचाते नज़र व बेवस नज़र आ रहे थे। घटना की लाइव तस्वीरें वही के उपद्रवी ग्रामीणों ने बनाई है जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है ।तस्वीरों में वहां के उपद्रवी तत्व प्रसाशन के साथ दो दो हाँथ कर रहे थे और कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे। वीडियो में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों व पुलिस के साथ दुर्बेवहार कर रहे थे और पुलिस बचती नज़र आ रही थी।
दरअसल कल मोतिहारी के तीन प्रखंडों में सातवे चरण का मतदान है और इसी क्रम में कल मेहसी प्रखंड के नोनिमल गाँव जो पूर्व विधायक शिवजी राय का गाँव भी है वहां भी चुनाव हो रहा था ।मोतिहारी जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को ये सूचना मिली थी कि उक्त गांव के बूथ नंबर 176 व 177 पर असामाजिक तत्वो द्वारा बूथ कैप्चर व मतदान में गड़बड़ी की जा रही है और मतदान कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है जिज़के बाद वहां मोतिहारी जिलाधिकारी व उनका काफिला वहां पहुँचा व भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज कर दिया जिसमें पूर्व विधायक व उनके कुछ समर्थकों को छोटे आयी जिज़के बाद वहां के उपद्रवी तत्व व ग्रामीण उग्र हो गए । जिलाधिकारी व पुलिसबल पर पथराव व लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोबारा लाठीचार्ज कर दिया और दोनों तरफ से झड़प शुरू हो गई ।
ग्रामीणों के हमले व पत्थर बाज़ी में जहां कई पुलिस कर्मियों को चोटे आयी है वहीं ASI सहित पकड़ीदयाल अनुमंडल पदाधिकारी सहित मोतिहारी जिलाधिकारी घायल हो गए ।घटना की सूचना के बाद मोतिहारी एस पी नवींन चंद्र झा व कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला व कड़ी मसक्कत के बाद उपद्रव पर काबू किया ।इस बावत पूछे जाने पर मोतिहारी एस पी नवींन चंद्र झा ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि नोनिमल गाँव के कुछ बूथ पर गड़बड़ी की जा रही है और कुछ लोग बूथ के अंदर जाकर बोकस वोटिंग के साथ फोटो खींच रहे हैं। सूचना पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी वहां पहुँचे थे जहां पर काफी भीड़ थी। मतदान केंद्र पर दो लड़के भी पकड़े गए थे, जो फ़ोटो खिंच रहे थे जिनका मोबाइल भी जप्त कर लिया गया था।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था। उसके बाद पुलिस पब्लिक में भिड़ंत हो गयी थी जिसे नियंत्रित कर लिया गया ।मामले में पूर्व विधायक सहित 45 नामजद व 100 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है चार सिपाही को हल्की छोटे आयी है ,,व एक सब इंस्पेक्टर को सर में चोट आई है साथ ही पकड़ीदयाल इस डी एम को भी इस घटना में चोट आई है ।अभीतक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है ,,जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
वहीं इस बावत पूछे जाने पर जिलाधिकारी मोतिहारी शिर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नोनिमल के बूथ संख्या 177 व 178 पर असामाजिक तत्वो के द्वारा बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया जा रहा था, सेक्रेसी ऑफ वोटिंग का उल्लंघन किया जा रहा था साथ ही धारा 144 का घोर उल्लंघन की सूचना मिली थी ।उसके बाद जो प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी उसके तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। नियमानुकूल कार्यवाही की जाएगी ।बूथ कैप्चरिंग व 144 का उल्लंघन किया गया था ।शिवजी राय पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनपर पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
वहीं इस संबंध में हमने पूर्व विधायक शिवजी राय से बात की तो उन्होंने बताया कि लगभग पौने पांच बजे वे अपना मतदान कर अपने पट्टीदार जो रिश्ते में उनके चाचा लगते है उनके घर पर बैठ चाय पी रहा था तभी वहां डी एम साहब का काफिला पहुँचा ओर बिना कुछ जाने समझे उनके व उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया गया ,,जिज़के बाद भीड़ उग्र हो गयी व पुलिस के साथ झड़प हुई ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट