NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण में तेजी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के एक अधिकारी को बिजली के पोल से बांध कर पिटाई किया जा रहा है। दरअसल यह वीडियो सुगौली थाना क्षेत्र का है। जो दीपावली की रात में घटित हुई है। गांव में हो हंगामा करने की सूचना पर सुगौली थाना में पदस्थापित एएसआई सीताराम दास छपरा बहास गांव पहुंचे थे। वहां असमाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट करने के बाद बिजली के खंभे से बांध कर जमकर पिटाई किया है। दीपावली की देर रात हुई घटना का गांव के ही किसी युवक ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं दीपावाली के बाद 5 नवम्बर को एएसआई सीताराम दस ने सुगौली थान में 10 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि हो हंगामा की सूचना पर छपरा बहास चौक पर पहुंचने पर नामजद लोगो के साथ करीब दो सौ महिला पुरुषों ने घेर कर बंधक बनाकर मारपीट किया है। वायरल वीडियो के बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।