NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के केसरिया बूथ संख्या 215 पर मतदान केंद्र में पी सी सी पदाधिकारी द्वारा लोगों की आंखों में धूल झोंख कर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। उनकी यह हरकत कैमरे में भी कैद हुई है। अधिकारी ने मतदान केंद्र के अंदर ही अपना आशियाना बना रखा है और मतदाताओं को मनचाहे जगह पर वोट करने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही वह अपना कागजी कार्य मतदान केंद्र के अंदर ही बिछावन लगाकर कर रहे थे।
जब पत्रकारों ने इस वाकया को देखा तो उनसे सवाल किया गया तो पी सी सी अधिकारी विजय प्रसाद कोई जवाब नहीं दिया। वहीं जब इसकी सूचना प्रेजेटिंग पदाधिकारी को की गई तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अधिकारी को वहां से हटा दिया। मोतिहारी के ढाका के भंडार चौक में भी आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ढाका के सभी गांव और कस्बों में चुनाव हो रहे और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लागये गए बैनर व पोस्टर अधिकारियों की कार्यशैली की पोल खोल रहे हैं।
नियमतः इन पोस्टरों व बैनर को चुनाव प्रचार खत्म होने के पूर्व में ही हटा देना होता है लेकिन सिकरहना पुलिस व यहां के अधिकारियों की लापरवाही व कार्यों के प्रति उदासीनता को जगजाहिर करती है। चोक पर बने स्मारक जो सबसे व्यवस्त जगह मानी जाती है, वहां ये पोस्टर लगे हुए हैं। खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट