NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में मनरेगा विभाग द्वारा पौधारोपण योजना के नाम पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले का खुलासा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत हुआ, जिसमें बताया गया है कि 17 पौधारोपण योजना के नाम पर 27 लाख 16 हजार 195 रुपैया मुखिया एवं अधिकारियों के द्वारा अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए पैसे का बंदरबांट किया है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर मनरेगा पीओ आलोक कुमार झा ने बताया कि पताही पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया राम रूप देवी द्वारा पौधारोपण योजना में भारी घोटाला किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया। अब आगे विभाग द्वारा दिशा निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले में पताही पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया का नाम आ रहा है। मामले पर वर्तमान मुखिया ने बताया कि पूर्व के मुखिया विभाग द्वारा पंचायत मे पौधारोपण कार्य कराया गया है। विभाग इस घोटाले की जांच कर रही है दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मनरेगा पीओ आलोक कुमार झा ने बताया कि अब यह पूरा मामला जांच का विषय है और आने वाले समय में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को सजा दी जाएगी।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट