मोतिहारी में कल मतदान: 3545 उमीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, डीएम बोले- मतदान में खलल डालने वाले बख्से नही जाएंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है। कल यानी बुधवार को जिला के तेतरिया,फेनहारा व मधुबन प्रखण्ड में मतदान होगा। डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। जिससे कि मतदान शांतिपूर्वक तरीके से हो सके।

उन्होंने कहा कि मतदान में खलल डालने वाले बख्से नही जाएंगे। उनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी। बुधवार के तीन प्रखंडो के 28 पंचायत के 393 वार्ड के लिए  411 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें 3545 प्रत्याशियों के 2 लाख 41 हज़ार 511 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 1699 पुरुष व 1846 महिला उमीदवार चुनाव मैदान में है। डीएम व एसपी ने मतदाताओ से निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील किया गया।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान की पूरी प्रकिया को पूर्ण होने तक कंट्रोल रूम नियमित रूप से संचालित करने का सख्त निर्देश दिया गया। फेनहरा, तेतरिया, एवं मधुबन में स्वच्छ, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश दिया गया। मतदान को भयमुक्त ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर 224 PCC मजिस्ट्रेट, 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 9 जोनल मजिस्ट्रेट व 5 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए है। अतिसंवेदनशील, क्रिटिकल व नक्सल मतदान केंद्रों सहित पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।जिला ,अनुमंडल व प्रखण्ड नियंत्रणकक्ष के अलावा भी नम्बर जारी किया गया है ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article