मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाल सीमावर्ती पर भारी मात्रा में नेपाली गांजा और 20 कार्टून नेपाली शराब बरामद, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के सीमावर्ती क्षेत्र में पंचयात चुनाव के बीच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को जाम दिया है। पुलिस ने नशे कारोबारी पर शिकंजा कसते हुए नेपाली गांजा एवं 20 कार्टून नेपाली शराब बरामद किया है। बता दें कि इस शराब की कीमत लगभग 45 लाख आंका गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 3 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है।

पंचायत चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में पुलिस तेजी से कार्रवाई करते हुए हर तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखी है। वहीं मादक पदार्थो की तस्करी भी बढ़ने लगी है। इसी क्रम में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र  घोड़ासहन के सुंदरपुर के पास सैनिक रोड से एसएसबी 20वी बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नेपाली गांजा का खेप को बरामद किया है। पंचयात चुनाव में खपाने के उद्देश्य से लाए जा रहे 20 कार्टून नेपाली शराब भी बरामद किया है।

जब्त किए गए नेपाली गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में करीब 45 लाख रुपए बताया जा रहा। जबकि नेपाली शराब का अनुमानित मूल्य करीब पचास हजार आंका गया है। साथ ही इस करवाई में मौके तीन युवकों को भी एसएसबी ने धरदबोचा है,पकड़े गये तीनो युवक घोड़ासहन श्रीपुर के ही।  तीनों युवकों को एसएसबी अपने हिरासत में लेकर गहान पूछताछ कर रही है, तथा इस नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य सफेदपोश लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है,बरहाल इस बड़ी करवाई से सीमावर्ती क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article