NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने दस किलो चरस व दो हिरण के सिंग बरामद किए हैं। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ो में बताया जा रहा है।
पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी है। मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में सदर डीएसपी व सूगैली के तहत पुलिस करवाई की है। रक्सौल -सूगैली मुख्य मार्ग पर यह कार्रवाई की गई। मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ चरस तस्कर चरस लेकर रक्सौल से सुगौली जाने वाले हैं।
सूचना प्राप्त होते ही एसपी के नेतृत्व में सदर डीएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य श्रोतों से आसूचना संकलन करते हुए तस्करों का पहचान कर सुनियोजित तरीका से घेराबंदी करते हुए सुगौली रक्सौल रोड स्थित हीरो एजेंसी के पास छापेमारी कर 02 तस्करों 1.उमेश साह 2. इम्तेयाज उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 10 किलो ग्राम चरस और दो हिरण का सिंग बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर अन्ना द्वारा बताया गया कि पिछले 3 वर्षों से रक्सौल में रहकर बांग्लादेश, चीन ,नेपाल, मलेशिया, हांगकांग ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर ,थाईलैंड ,एवं भारत के विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर तस्करी का काम करता है।
जिसमें मुख्य रुप से सार्क फिन, समुद्री खीरा, समुद्री कीड़ा, छिपकली ,कछुआ आदि प्रमुख है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान उमेश साह पिता ईश्वरी साह वार्ड नंबर 14 मौजे रक्सौल थाना रक्सौल जिला पूर्वी चंपारण व दूसरा इम्तेयाज उर्फ अन्ना पिता नाहुर गनी साo –36 साउथ एकबलेम स्ट्रीट इलीयानगुड़ी शिवगंगा तमिलनाडु के हैं।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट