NEWSPR डेस्क। मोतिहारी नगर निगम में जल जमाव के कारण वहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं। जिसके कारण आमजनों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो रही। सड़कों पर आवारा पशु खास कर के सुअर हर तरफ घूम रहे। वहीं सड़कों पर जल जमाव के कारण लोगों को कई तरह ही परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा। हर जगह जाम की स्थिती बन रही जिससे लोग परेशान हो रहे।
सड़कों पर पशुओं का झूंड लगा रहता जिससे कई तरह की घटना भी हो रही। आवारा पशु गाय, सांड, कुत्ते, बकरी से आय दिनों शहर में दुर्घटना की खबरें आ रही। वहीं मोतिहारी नगर निगम केवल प्रचार- प्रसार ही करता रहता है। जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है।
शहरवासियों का कहना है कि पहले नगरपालिका था उसके बाद नगरनिगम हुआ तो खुशी हुई लेकिन टेक्स दजा देना पर रहा है। लेकिन कोई सुविधा नहीं मिल पा रही। पूरा शहर नरक बना हुआ है, आवारा पशू से दिन रात परेशानी हो रही।
निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि सड़कें बिल्कुल ठीक है। बारिश के कारण केवल जलजमाव हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही। लेकिन हकीकत में तो सड़कों की सुरत वहां की तस्वीरें बयां कर रही।
मोतिहारी से संवाददाता धर्मेंद्र कुमार