मोतिहारी में स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा: कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में करेंगे देरी, मोबाइल पर मैसेज के जरिए लग जाएगा दूसरा डोज, जानिए मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुर्वी चम्पारण में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक केसरिया प्रखंड गोंछि कुशहर पंचायत के कुण्डवा के रहने वाले 62 साल के रिटायर्ड आर्मी मेराजुद्दीन खान, पत्नी इफ़्फ़त जहां खानम, दो पुत्री हाइका मेराज और फौजिया मेराज खान को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगे बिना ही उसका सर्टिफिकेट निर्गत कर मोबाइल पर मैसेज किया गया है।

इससे परेशान मेराजुद्दीन खान ने अपनी बात रखते हुए सभी लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए मीडिया के सामने अपील की है। स्वास्थ्य विभाग के इस कारनामे की वजह से अब वो अपने वैक्सीनेशन का दूसरा डोज नहीं ले पा रहै हैं। मेराजुद्दीन खान ने अब इसे लेकर मीडिया से संपर्क किया और उन्होंने मीडिया से अपना मोबाइल का मैसेज भी साझा किया है।

जिसके मुताबिक 19 दिसंबर 2021 को अपना दूसरा डोज ले लिया है लेकिन इनकी मानें तो ये पूरी तरह से गलत है। उनके मुताबिक सर्टिफिकेट में उनके फर्स्ट डोज लेने की तारीख तो सही दी गई है लेकिन सेकंड डोज लेने की बात बिल्कुल झूठी है। सर्टिफिकेट के अनुसार उन्होंने अपना पहला डोज 13 सितंबर  2021 को अपनी पत्नी और दोनो पुत्री के साथ उन्होंने कोवैक्सीन का डोज लिया था।

हालांकि जिले में ये पहला मामला नहीं जब वैक्सीन लिए बिना ही लोगों को वैक्सीनेशन पूरा होने का मैसेज आया हो। इससे पहले भी जिले में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं ये ऐसे समय मे इस तरह का मैसेज आया है जब देश 135 करोड़ वेक्सीनेटेड के करीब पहुँच चुका है।

शहर के सबसे बड़े सदर अस्पताल के इस कारनामे को लेकर सिविल सर्जन ने बेतुका बयान दिया है जो स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की बानगी जानने के लिए काफी है। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि ये मैसेज वैसे लोगों के पास आया होगा, जिन्होंने कोरोना का दूसरा डोज नहीं लिया होगा या लेट किया होगा। यानी अगर आपने कोरोना का दूसरा डोज लेने में जरा भी देर की तो जिला स्वास्थ्य विभाग कागजों पर आपको टिका देने में जरा भी देर नही करेगा। ऐसे में जिला का स्वास्थ्य विभाग कितनी सजगता से अपने कर्तव्यो का  निर्वहन कर रहा है ये समझने वाली बात है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article