मोतिहारी के स्कूल में चल रहा रिश्वत का खेल, अंक पत्र व प्रमाणपत्र देने का नाम पर एचएम और शिक्षक कर रहे बच्चों से रिश्वत की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के एक उच्च विद्यालय में रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें बच्चों से एचएम रिश्वत मांग रहे हैं। एचएम के साथ एक शिक्षक द्वारा बच्चों को अंक पत्र व प्रमाणपत्र देने के बदले में 100 रूपए की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं बच्चों को धमकी भी दिया जा रहा कि जहां जाना है जाओ लेकिन बिना रिश्वत दिए प्रमाणपत्र नही मिलेगा।

वहीं वीडियो वायरल होने का बाद लोग कह रहे कि जहां से बच्चों के भविष्य का निर्माण होता है। वहीं रिश्वत लेने की शिक्षा दी जा रही है तो उस विद्यालय के बच्चे भविष्य में क्या करेंगे। ऐसे एचएम पर कड़ी करवाई होनी चाहिए। वाइरल वीडियो मोतिहारी जिला के संग्रामपुर प्रखंड के  दमड़ी असरफी उच्च विद्यालय संग्रामपुर का बताया जा रहा है।

संग्रामपुर दमड़ी असरफी उच्च विद्यालय के एचएम व एक शिक्षक के अंक पत्र व प्रमाणपत्र वितरण में रिश्वत मांगने का वीडियो है। वीडियो में वह बच्चों से यह कहते साफ साफ सुने जा रहे कि बिना रिश्वत के प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा। जहां जाना है वहां जाओ लेकिन एक-एक सौ रुपया देने के बाद ही प्रमाणपत्र मिलेगा। बच्चे एचएम से लिये जा रहे अवैध राशि की लिखित मांगते हैं तो एचएम भड़क जाते है। एचएम को वरीय अधिकारी का भी भय नहीं है। खुलमखुला रुपया की मांग कर रहे। रिश्वत नही देने पर प्रमाणपत्र नहीं देने की भी धमकी दे रहे। बच्चों की मानें तो प्रमाणपत्र वितरण के नाम पर लाखों रुपया की वसूली की गई है ।

बच्चों से प्रमाणपत्र वितरण के नाम पर रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। दोषी एचएम व शिक्षक पर कड़ी करवाई की मांग डीएम व डीईओ से कर रहे है। यह घटना दमड़ी अशरफी उच्च विद्यालय संग्रामपुर का बताया जा रहा। सत्र 2020-21 के बच्चों से अंक पत्र व प्रमाणपत्र देने के नाम पर एक एक सौ रुपया की मांग किया जा रहा है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article