राजद नेत्री से अवैध संबंध में गई ठेकेदार की जान, पत्नी-पति समेत तीन गिरफ्तार, पटना जाने के दौरान किया था गोलियों से छलनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चर्चित ठेकेदार जय प्रकाश साह, की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि बरियारपुर छतौनी निवासी ठेकेदार जय प्रकाश साह की हत्या अपने आवास बरियारपुर छतौनी से पटना जाने के क्रम में चकिया थाना अंतर्गत चकिया ओवर ब्रिज के पास अज्ञात बाईक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर दिया गया है तथा उनके चालक को गोली मार कर घायल कर दिया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अधोहस्ताक्षरी के दिशा निर्देशन में काण्ड का सफल उदभेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संजय कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चकिया एवं अरुण कुमार गुप्ता अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य श्रोतों से आसूचना संकलन करते हुए घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर दिनांक 19 मई को 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से गिरफ्तार सक्रिय अपराधकर्मी अवनीश सिंह जो की पूर्व का सक्रिय अपराधी चरित्र का रहा है। तथा पूर्व में भी कई बार जेल जा चूका है। मृतक जयप्रकाश साह की पत्नी निराली ठाकुर उर्फ पलल्दी से व्यवतिगत संबंध था। तथा इनकी पत्नी से मृतक बराबर बातें किया करते थे एवं उसके साथ बराबर घूमा करते थे। जो इन्हें नागवार लगता था।

जब वे इसका विरोध करते तो उनकी पत्नी एवं मृतक जयप्रकाश साह इन्हें जान से मार देने की धमकी दिया करते थे। तब इनके द्वारा मृतक जयप्रकाश के व्यवसायीक विरोधियों से संपर्क किया गया। जिन सभी ने मृतक जयप्रकाश की हत्या में आर्थिक एवं अन्य सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद इन्होंने पूर्व के काराधिन अवधी में साथ रहे अपराधी साथी से संपर्क किया। तथा अपनी पत्नी एवं मृतक जयप्रकाश के विरोधियों ठेकेदारों से मिलकर हत्या करने की योजना बनाई एवं रैकी करने के बाद जब पता चला कि ठेकेदार जयप्रकाश पटना जा रहे हैं। तो उन्हें बरियारपुर स्थित उनकी जमीन बनी अपने दुकान पर रोक कर उन्हें लस्सी पिलाया।

जिस दौरान इन्हें पता चला कि पहले मृतक जयप्रकाश चकिया स्थित अपने हॉट मिक्सिंग प्लांट पर जाएंगे तथा उसके बाद वहीं से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे जिसकी सूचना अपने शूटर दोस्त को वॉटसएप कॉल के माध्यम से दिया। तथा पत्नी के द्वारा शूटर को दिए गए सूचना के आधार पर उनकी हत्या की गई। हत्या के पश्चात दोस्त सहयोगी शूटर के द्वारा बताया गया कि चकिया ओवर ब्रिज के निचे हैदराबादी बिरयानी खाते समय हत्या कर दी गई है। अनुसंधान जारी है। प्राथमिकी में दर्ज अन्य आरोपियों के संदर्भ में गहन जॉच वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। फिरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article