चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश महिला को पड़ी भारी, घसीटाने लगी महिला तो देवदूत बनकर आया जवान, वीडियो VIRAL

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के मुजफ्फरपुर-रक्सौल रेलखंड पर स्थित सुगौली स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक महिला की जान उस समय बच गई। जब चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में वह घसीटाने लगी। प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान ने महिला को घसीटाते हुए देखा। तो वह दौड़कर प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन के साथ घसीटी जा रही महिला को पकड़ा और उसे सुरक्षित बचा लिया। जवान महिला के लिए देवदूत बनकर आया और उनकी जान बचाई।

हालांकि,इस घटना में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया है। महिला मुजफ्फरपुर जिला के अखाड़ाघाट के रहने वाले दिनेश मंडल की पत्नी रजनी देवी है। वह अकेली मुजफ्फरपुर से ट्रेन से रक्सौल जा रही थी। उसे रक्सौल से अपने संबंधी के पास नेपाल जाना था। जिसे इलाज के लिए सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। लोग आरपीएफ के सिपाही की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी।गाड़ी पर खुलने लगी,तो उसी दौरान एक चालीस वर्षीया महिला रजनी देवी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान ट्रेन के बॉगी के पायदान से उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के साथ घसीटाने लगी। प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान रितेश प्रसाद वर्मा की नजर चलती ट्रेन के साथ घसीटा रही महिला पर पड़ी। वह दौड़कर आए और महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। अन्यथा,वह प्लेटफॉम से फिसल कर चलती ट्रेन के नीचे चली जाती,तो उसका बचना मुश्किल था।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article