मोतिहारी : उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने की ब्रिफिंग, पदाधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। बिहार के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कल मोतिहारी में दौरा होना है। इससे पहले जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संबंधित अधिकारी और पुलिस अधइकारियों को ब्रिफिंग किया। कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी में उप राष्ट्रपति, राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन है। तीनों कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी में द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे उनका आगमन होना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रोटोकॉल सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ़िंग किया गया । ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम स्थल पर तैनात अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु अलर्ट रहने का निर्देश दिए । स्थल पर प्रतिनियुक्ति कर्मी लगातार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के आस पास के रेडिएशन में चौकसी की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अधिकारियों एवं व्यक्तियों की कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुरूप जांच की जायेगी। जांच के बाद ही कार्यक्रम में जाने की जा दी जाएगी अनुमति । उक्त मौके पर जिले के सभी संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे ।

Share This Article