Moto G स्मार्टफोन ने भारत में नया मॉडल किया लांच, इन फीचर्स के साथ 6,000mAh की है बैटरी, जानें कीमत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। Moto G ने एक नया मॉडल भारत में लांच किया है। MOTO G9 Power को भारत में लॉन्च किया जा चूका है. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था. Moto G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही ये होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है.

फ्लिपकार्ट पर Moto G9 Power के लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी किया गया है. यूरोप में इस स्मार्टफोन को EUR 199 (लगभग 17,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. इस स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज कलर ऑप्शन में पेश किया गया था.

READ ALSO :क्वारेंटाइन मे कृति सेनन सुशांत सिंह के फिल्म ‘रब्ता’ देखकर समय बिता रही है, फिल्म की हिरोइन खुद थी

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और Moto G9 Power में 6.8-इंच HD+ (720×1,640 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. Moto G9 Power में 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 2MP के दो और कैमरे भी दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.

WATCH ALSO : https://youtu.be/EkFUfCzoYjY

Share This Article