कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी झाऱखंड के फिल्मकार नंदलाल नायक की धूमकुड़िया
झारखंडवासियों के लिए एक खुशखबरी है. फिल्म निर्देशक नंदलाल नायक की फिल्म धूमकुड़िया विश्व प्रसिद्ध कांस महोत्सव के लिए चुनी गयी है. फिल्म 12 जुलाई 2021 को दिखायी जायेगी. यह झारखंड के कलाकारों औऱ कला प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है. धूमकुड़िया फिल्म में झारखंड की बहुत गंभीर समस्या मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) को बहुत ही संवेदनशील ढंग से फिल्माया गया है. फिल्म में काफी रिसर्च और शोध के बाद मानव तस्करी के इस खतरनाक नेटवर्क के पूरे जाल को दिखाया गया है. कैसे छोटे और दूरदराज के गांवों से लेकर रांची और फिर बड़े महानगरों जैसे दिल्ली तक यह बड़ा और खतरनाक व्यापार खड़ा किया गया है उसे यह फिल्म विश्वनीय ढंग से दिखाती है
रिंकी कच्छप ने नायिका रिशु की भूमिका निभायी है. रिशु गांव की हॉकी खिलाड़ी है. वो मानव तस्करी के चंगुल में फंसकर दिल्ली पहुंचती है और यौन शोषण का शिकार होती है. इस त्रासदी और उत्पीड़न को रिंकी ने बहुत ही लाजवाब ढंग से उजागर किया है. रिंकी का अभिनय इतना जबरदस्त है कि संवेदनशील दर्शकों के लिए अपनी आंखों से आंसू निकलने से रोक पाना संभव नहीं है. यह कहानी झारखंड के आदिवासी समाज की संस्कृति, कला और जीवन तथा उसमें आ रहे बदलाव को दिखाती हैं.
प्रद्युमन नायक ने भी बढ़िया अभिनय किया है. दिल्ली के एनएसडी से पासआउट अभिनेता राजेश जैस भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वे एक मंझे हुए कलाकार हैं जो बहुत ही बारिकी से अपने किरदार की छोटी-छोटी हरकतों को भी संजीदगी से निभाते हैं. सुमित अग्रवाल फिल्म के निर्माता हैं. पद्मश्री मुकुंद नायक ने झारखंड की पारंपरिक कला-संस्कृति पर आधारित संगीत से फिल्म को सजाया है