सांसद ने लोकसभा में उठाया अररिया में खाद की किल्लत का मामला, केन्द्रीय उर्वरक मंत्री को सौपा ज्ञापन, कहा- जल्द उपलब्ध हो खाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया जिले में खाद की कमी को लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह काफी गंभीर हैं। जिले में खाद की उपलब्धता हो इसको लेकर वह लगातार प्रयास कर रहे हैं।इसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रबी सीजन में किसानों को खाद की किल्लत का मामला मंगलवार को लोकसभा संसद में उठाया।सांसद ने लोकसभा में मामले को उठाते हुए केंद्रीय उर्वरक मंत्री से मांग की है, कि उनके संसदीय क्षेत्र में किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए खाद की कमी को पूरा किया जाए और उसकी आपूर्ति बहाल की जाए।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोकसभा में खाद की किल्लत का मामला उठाते हुए कहा कि अररिया बाढ़ प्रभावित जिला है। यहां के किसान मुख्य रूप से मक्का और गेहूं की फसल लगाते हैं। अभी मक्का और गेहूं की बुआई का समय है लेकिन खाद की भारी किल्लत है।किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है।खासकर डीएपी और पोटास की कमी के कारण खेती प्रभावित हो रही है।उन्होंने कहा कि किसानों को हो रही इस असुविधा को दूर किया जाए। जिससे रबी सीजन में किसान अपनी फसलों की आसानी से बुआई कर सके। इधर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और जिले में खाद की आपूर्ति जल्द कराने की मांग की। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने दो दिन के अंदर पांच रैक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Share This Article