20 फरवरी को मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के कार्यक्रम का आयोजन, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करना मना था लेकिन अब बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। उसी बाबत ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 का आयोजन 20 फरवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन एवं वाइल्ड कार्ड एंट्री ओपन है ।

आज प्रेस वार्ता में ड्रीम फैशन वीक बिहार के निदेशक ने कहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुणाल कुमार सिंह रहेंगे। साथ ही प्रेस वार्ता में बताया गया कि सागर आनंद (एमटीवी लव स्कूल फेम) और सृष्टि साव(ताज मिस यूनिवर्स 2021) मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के निर्णायक मंडली में रहेंगे। मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के इस आयोजन में 35 से 40 लोग काम कर रहे हैं। जिसमें फैजल, अभिजीत के अलावे संजीव सुमन अली विनीत ऋषि का विशेष योगदान है

बताते चलें कि प्रेस वार्ता में कुणाल सिंह ने कहा कि अपना रेशमी शहर भागलपुर स्मार्ट सिटी है और यह फैशन का हब है। साथ ही साथ निफ्ट में सबसे ज्यादा भागलपुर से बच्चे रहते हैं यह अपने शहर के लिए गौरव की बात है।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article