NEWSPR डेस्क। भागलपुर में वन मिलियन ड्रीम प्रोडक्शन, ड्रीम फैशन वीक बिहार की ओर से मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ड्रीम फैशन वीक बिहार के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुणाल कुमार सिंह रहे। साथ ही निर्णायक की भूमिका में सागर आनंद (एमटीवी लव स्कूल फेम) और सृष्टि साव (ताज मिस यूनिवर्स 2021) थे। भागलपुर वासियों के लिए यह कार्यक्रम काफी आकर्षक था। इस कार्यक्रम में आए तमाम मॉडल ने रैंप पर चलकर अपने अदाओं का जलवा बिखेरा।
मिस्टर एंड मिस भागलपुर 2022 के इस आयोजन में तकरीबन 35 से 40 सदस्यों ने काफी मेहनत कर इस कार्यक्रम को यह मुकाम दिलाया। जिसमें फैजल, अभिजीत के अलावे संजीव सुमन अली विनीत ऋषि का विशेष योगदान रहा।
वहीं समाजसेवी कुणाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अपना रेशमी शहर भागलपुर स्मार्ट सिटी है और यह फैशन का हब है। साथ ही साथ निफ्ट में सबसे ज्यादा भागलपुर से बच्चे रहते हैं। यह अपने शहर के लिए गौरव की बात है। इस तरह के कार्यक्रम शहर में बार-बार होने चाहिए जिससे इस क्षेत्र के बच्चे को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिले और वह आगे बढ़ सके।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर