गोपालगंज में पाबंदी के बावजूद लोगों ने निकाला जुलूस, 16 नामजद 50 अज्ञात FIR दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के गोपालगंज में कल मुहर्रम पर लोगों ने जुलूस निकाला है। वहां जुलूस निकालने की पाबंदी के बावजूद लोगों ने जुलूस निकाला जिसके कारण उन पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बता दें कि मुहर्रम पर गोपालगंज के कबिलासपुर में लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

कल मुहर्रम के रोज कोरोना के कारण जुलूस निकालने की न के बराबर इजाजत थी। उसके बावजूद भी लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। वहीं इस मामले में 16 नामजद और 50 अज्ञात एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिहार के हर जिले में मुहर्रम सादगी और शांती से मनाने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया था। कोरोना के मद्दनजर भीड़ न इक्कठा करने का आदेश दिया गया था।

वहीं दूसरी ओर कल मुहर्रम के मौके पर कई जगह प्रशासनिक स्तर पर पूरे जिले में कड़ी चौकसी रखी गई थी। चौक-चौराहों से लेकर ग्रामीण इलाकों के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे। लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाया था। प्रशासनिक स्तर पर पर्व को देखते हुए हर इलाके में कड़ी चौकसी रखी गई थी।

Share This Article