मंत्री मुकेश सहनी अचानक पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से मुलाकात करने की है चर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्‍स्‍य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी अचानक नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं। चर्चा है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने गए हैं। सहनी के रुख से आजकल बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। आपको बता दे मुकेश सहनी इन दिनों बीजेपी से खफा चल रहे हैं। वाराणसी और लखनऊ सहित उत्‍तर प्रदेश के 16 शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां लगाने से रोके जाने पर वे यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से खफा हुए। बिहार भाजपा के नेताओं ने जब योगी के समर्थन में बयान दिए तो उनका गुस्‍सा और भड़क गया।
भाजपा से नाराज सहनी ने बिहार में एनडीए विधान मंडल दल की बैठक का बहिष्‍कार कर दिया था और प्रेस कान्‍फ्रेंस कर अपनी नाराजगी का इ‍जहार किया था। उन्‍होंने अपने चार विधायकों को भी उस बैठक में जाने से रोक दिया था, जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद और जीतन राम मांझी समेत गठबंधन के बाकी तीन सहयोगी दलों के बड़े नेता मौजूद थे। सहनी के इस फैसले पर जब उनके ही दो विधायकों ने सवाल उठा दिया तो उनकी चिंता बढ़ गई। अब वे कह रहे हैं कि पर्दे के पीछे से उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है।
जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा था कि सहनी का हाल चिराग पासवान जैसा हो सकता है। मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद ने भी कहा था कि सहनी के आने-जाने से एनडीए पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Share This Article