मिशन 2020 के लिए यह काम करेगी विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी की घोषणा

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने रविवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी पांच जुलाई को डिजिटल रैली करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि वे FACEBOOK LIVE के द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे से मिशन 2020 एवं चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तार से डिजिटल रैली द्वारा बताएंगे। उन्‍होंने कहा कि इसे वीआईपी के स्टार प्रचारक, युवा साथीगण एवं सोशल मीडिया से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सदस्य ज्यादा से ज्यादा शेयर कर राज्य की आम जनता तक पार्टी की नीति, सिद्धांत एवं विचारों को पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि मिशन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वीआईपी के स्टार प्रचारकों एवं युवा साथियों के साथ विचार-विमर्श किया। आगामी विधान सभा चुनाव का प्रचार-प्रसार, तौर तरीका वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर थोड़ा भिन्न होने की संभावना है। पार्टी की विचारधारा, नीति और सिद्धांत एवं विजन को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम आज के समय में सोशल मीडिया हैं।

सहनी ने कहा कि आज के समय के नेतृत्वकर्तागण विजनरहित शासन-सत्ता चला रहे है, जिसके कारण गरीबों की स्थिति-परिस्थिति में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हो सका हैं। बेरोजगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। नीतीश कुमार की कथनी और करनी में काफी अंतर रहता हैं। सिर्फ फुट-डालो, शासन करो की नियत रहती है। अगर नीतीश कुमार में बहुत काबिलियत है और बिहार में बहुत अच्छा काम किये है, तो अकेले चुनाव लड़कर सत्ता पर काबिज होकर दिखाए। बिहार का शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज इस बार नीतिश कुमार के झांसे में नहीं आने वाली हैं। आम जनता मुहतोड़ जवाब देकर सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।

Share This Article