हम साथ थे तो राम, अलग हुए तो हो गए रावण, मुकेश सहनी ने दिया BJP के आरोप का जवाब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में भारी राजनीतिक उलटफेर के बाद हासिये पर आए VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। एक बार फिर अपनी राजनीतिक जमीन तलासने और अपने अस्त्तिव की लड़ाई लड़ने के लिए जमीनी स्तर में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनावी कार्यक्रम पर निकल पड़े हैं। इसी कड़ी में वो मोतिहारी में एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को पार्टी का नैतिक समर्थन देने के लिए पहुंचे। पूर्व विधायक और एमएलसी प्रत्याशी महेश्वर सिंह का समर्थन किया और उनकी जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा और अन्य दलों को उनकी हैसियत का पता चल जाएगा। वही उन्होंने मंत्रिमंडल से बाहर निकाले जाने पर कहा कि कल हम जीरो से शुरुआत किये थे। बाद में चार हुए फिर जीरो हुए और आगे हम संघर्ष की बदौलत चालीस होंगे। ये सब राजनीति का हिस्सा है।

इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कल तक जब हम साथ थे तो मैं राम था और आज जब साथ नही हैं तो मैं रावण बन गया हूं। वे मेरे विभाग पर सवाल उठा रहे हैं। ये उनकी सोच है। उन्होंने ये भी कहा कि एमएलसी चुनाव में लोगों को पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है।   साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध पर उन्होंने स्वीकार किया कि अपराध में बढ़ोतरी हुई है लेकिन सरकार इसके लिए प्रयास भी कर रही है। लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article