News PR Live
आवाज जनता की

मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ीं, अब यहां होगी मामले की सुनवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बांदा जेल में बंद, मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। दरअसल फर्जी नाम पते पर लिए गए असलहे में की गई पैरवी के मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी की पत्रावली को प्रयागराज के एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। माना जा रहा है कि मुकदमे की पत्रावली ट्रांसफर होने से मुकदमे की सुनवाई में तेजी आएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

एक निजी चैनल के मुताबिक सरकारी अधिवक्ता ने मुकदमे को विशेष अदालत स्थानांतरित करने की मांग की थी। मऊ सीजेएम कोर्ट ने मुकदमे की पत्रावली एमपी-एमएलए कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। विशेष मैसेंजर के माध्यम से बुधवार को मुकदमे की पत्रावली, प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट भेजी गई 7 जून को प्रयागराज की एमपी-एमएलए मामले की अगली सुनवाई होगी

गौरतलब है कि मऊ के दक्षिण टोला थाने में जनवरी 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था। आयुध अधिनियम और जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। माफिया मुख्तार अंसारी सहित 7 व्यक्तियों को मुकदमे में आरोपी बनाया गया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.