बंगाल की सियासत में भूचाल, बीजेपी के मुकुल राय लौट कर फिर से टीएमसी में आए

Patna Desk

बंगाल की राजनीति से बड़ी खबर आई है जहां BJP नेता मुकुल रॉय की घर वापसी हो गयी है.. आपको बता दें की मुकुल राय ने पहले टीएमसी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया था और अब उन्होंने बीजेपी को छोड़कर फिर से टीएमसी ज्वाइन कर लिया है l मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी से भी मुलाक़ात की l
मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एक बार फिर TMC ज्वाइन कर ली है l इस दौरान मुकुल रॉय ने कहा कि पुरानी पार्टी में आकर अच्छा लगा l
बंगाल की मीडिया ने जब मुकुल रॉय से सवाल किया कि आपने बीजेपी छोड़कर फिर से टीएमसी क्यों  ज्वाइन किया है तो उन्होंने कहा की घर वापसी का कारण बाद में बताऊंगा l

मुकुल रॉय टीएमसी छोड़ने वाले सबसे पहले नेता थे l साल 2017 में मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ी थी l इसके बाद उन्होंने बड़ी तादाद में टीएमसी के नेताओं को तोड़ा भी था और उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराई थी l

पहले बीजेपी के कहलाने वाले मुकुल रॉय अब अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ BJP को छोड़ TMC में वापस लौट गए हैं l पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों को लगाम देते हुए शुक्रवार को उन्होंने घर वापसी कर ही ली l आज दोपहर 3 बजे के करीब वो अपने घर से सीधे तृणमूल दफ्तर पहुंचे जहां वज़ीरे आला सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ममता बनर्जी पहले से ही मौजूद थीं l

मुकुल रॉय पिछले दिनों कोलकाता में हुई बीजेपी की मीटिंग में नहीं पहुंचे थे l उसके बाद से ही अटकलें तेज हो गई थीं l इसके अलावा ममता बनर्जी के भतीजे और TMC के नेता अभिषेक बनर्जी, मुकुल राय से मिलने उस अस्‍पताल पहुंचे थे, जहां उनकी पत्‍नी भर्ती हैं l इन दो घटनाओं के बाद से इस बात के कयास लग रहे हैं कि मुकुल रॉय पार्टी छोड़ सकते हैं l

साल 2017 में ज्वाइन की थी बीजेपी

मुकुल रॉय ने साल 2017 में टीएमसी को छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था l इसके बाद उन्होंने बड़ी तादाद में टीएमसी के नेताओं को तोड़ा था और उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराई थी l
फिलहाल सवाल यहीं है कि जिस नेता ने टीएमसी को छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा था, अब वहीं नेता बीजेपी छोड़ कर घर वापसी क्यों कर रहा है l इसके पीछे की असल वजह क्या है l

मुकुल रॉय ने बीजेपी क्यों छोड़ी?

1. मुकुल रॉय लंबे समय से बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. इसके पीछे वजह यह बताई गई कि बंगाल में अपोज़िशन के नेता के तौर उनका नाम ना आगे बढ़ाकर सुवेंदु अधिकारी को इसकी कमान सौंप दी गई, जिसके बाद से मुकुल रॉय का बीजेपी से मोहभंग हो गया l

2. बताया जा रहा है कि बंगाल में मुकुल रॉय को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई. यहां तक कि बीजेपी दफ्तर में मुकुल राय को कमरा तक नहीं मिला था l

3. बीजेपी से मुकुल रॉय की नाराज़गी की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि साल 2019 के लोक सभा में पार्टी को उम्मीद से बढ़ कर कामयाबी मिली थी और इस चुनाव में मुकुल रॉय ने बीजेपी को कामयाबी से हमकिनार कराने में काफी अहम रोल अदा किया था, लेकिन फिर फी उन्हें उनके कद के मुताबिक उनको तवज्जो नहीं मिली l

मुकुल रॉय ने क्यों छोड़ी थी टीएमसी

मुकुल रॉय और ममता बनर्जी के बीच टकराव साल 2015 में उस वक्त शुरू हुआ था, जब शारदा घोटाले का मामला सामने आया था l

मुकुल रॉय पर पार्टी के खिलाफ काम करने का भी इल्जाम लगा था, जिसके बाद टीएमसी से मुकुल रॉय को निलंबित कर दिया गया था l समझा जाता है कि इस घटना के विरोध में रॉय ने राज्यसभा की रुक्नियत से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली थी

Share This Article