NEW PR DESK- जिस मिसाइल ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया । जिसने दुनिया में भारतीय टेक्नोलॉजी का डंका बजा दिया । उस ब्रह्मोस मिसाइल के प्रतिरूप को कांवड़ बना जब कांवरिया मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ दिखा तो भारत माता के जयकारे से पूरा कांवरिया पथ गूंज उठा ।
सावन के पवित्र माह में मुंगेर के कच्ची कावरिया पथ पर भोले बाबा के भक्तो के अलग अलग रंग रूप और उनका आस्था देखने को मिलता है। कच्ची कांवरिया पथ पर एक ऐसे भोले भक्त दिखा जो देश भक्ति से ओत प्रोत था ।
जिसने भारत के सेना के और उसके टेक्नोलॉजी जिसने देश को उन्नत और हाइटेक मिसाइल बनाने वाले देशों के लाइन में ल खड़ा कर दिया और तो और जिस मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया उस ब्रह्मोस मिसाइल के प्रतिरूप को कांवड़ का रूप देकर बाबा बैधनाथ धाम जा रहे है। झारखंड के जमशेदपुर पंकज मिश्र के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग में लाये गए ब्रह्मोस मिसाइल का बना कांवर लेकर भारत माता की जय का नारे लगाते हुए बाबा धाम जा रहे हैं ।
पंकज कुमार मिश्रा ने बताया हमलोग लोग 1992 से कांवड़ यात्रा कर बाबा बैधनाथ धाम जा रहे हैं। 51 लोगों के जत्था साथ चल रहे हैं.इस कावड़ को बनाने में लगभग 1 महीना का समय लगा हैं । उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल के प्रतिरूप कावड़ को वे देश के सेना के लिए समर्पित करते हैं। बाबा बैधनाथ से अपने देश की सुख समृद्धि कामना करते हैं।