मुन्ना भाई बन भांजा की जगह मामा दे रहे थे D.EL. ED का परीक्षा बायोमेट्रिक में पकड़े गए फिर हुआ

Rajan Singh

NEWS PR DESK- मुंगेर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कैम्पस में चल रहे डीएलएड की परीक्षा में मंगलवार को भगना के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी मामा को केन्द्राधीक्षक द्वारा बायोमिट्रिक के दौरान संदेह होने पर पकड़ लिया गया। केन्द्राधीक्षक नीतिन कुमार ने कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी अरवल जिलान्तर्गत माणिकपुर निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि केन्द्राधीक्षक नीतिन कुमार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। केन्द्राधीक्षक नीतिन कुमार ने बताया कि डीएलएड की परीक्षा के दौरान बायोमिट्रिक ली जा रही थी। बायोमिट्रिक में मुकेश कुमार का फोटो मैच नहीं करने पर उसे संदेह हुआ।

इसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ की। तब मुकेश ने बताया कि वह अपने भगना जहानाबाद निवासी राकेश कुमार के बदले परीक्षा में शामिल हुआ है। पूछताछ के बाद कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी गई। और मामा भगना दोनों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।

Share This Article