गंगा नहाने गई एक ही परिवार की दो बेटी डूब गई, परिवार में मचा कोहराम

Rajan Singh

Anchor – इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां गंगा नहाने गई एक ही परिवार की दो बेटियां डूब गई। जिसके बाद तो परिजनों में कोहराम ही मच गया । जिला प्रशासन की पहल पर गोताखोर की टीम के द्वारा दोनों की गंगा में खोज की जा रही है । गंगा में तेज बहाव होने के कारण दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
– ्लहरिणमार थाना क्षेत्र के बुढवा घाट पर दो बालिका गंगा नदी मे उस समय डूब गई जब दोनों गंगा मे स्नान करने गई थी। दरअसल झोवाबहियार निवासी कुमोद मंडल के 12 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी अपने मामा रौशन मंडल की पुत्री 17 वर्षीय गूंजा कुमारी ग्राम तैलिया बथान जिला खगडिया जो अपने फुफा से मिलने झोवाबहियार आई थी। दोनों बहने आज गुरु पुर्णिमा के अबसर पर गंगा नदी स्नान करने घर से निकल बुढ़वा घाट पे जा गंगा स्नान कर रही थी ।

गंगा स्नान के दौरान वे दोनों गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के कारण गहरे पानी में चली गई । और जिस कारण दोनों गंगा मे डूब गई । जिसके बाद नहा रहे अन्य लोगों ने दोनों को डूबता देख बचाने का भी प्रयास किया पर तब तक काफी देर हो चुका था । और वह दोनों डूब चुकी थी । जिसके बाद इस बात की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच । जहां अपनी बेटियों को न पा कर परिजन में हाहाकार मच गया ।

और इस बात की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। जिसके बाद स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गंगा में दोनों की खोज बिन करने लगे । पर दोनों का गंगा में कहीं भी पता नहीं चला । ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से महाजाल गिरवाने और ndrf को बुलाने की मांग की जा रही है ।

Share This Article