NEWS PR DESK- दरअसल उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला के केवालपुर से 6 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज जल भर देवघर जान के लिय आ रहा था। जहां घायल कांवरियों से मिले जानकारी के अनुसार सभी ट्रेन से कुल स्टेशन उतरे और इसके बाद वे सभी एक ऑटो पकड़ मुंगेर होते सुल्तांगन जा रहे थे ।
तभी मुंगेर – लखीसराय nh 80 हेमजापुर थाना क्षेत्र पर ऑटो के आगे एक साइकिल चालक बालक आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित हो पलटी मार दिया । इस हादसे में चार कांवरिया घायल हो गए जिसमें से दो कांवरिया को ज्यादा चोट आई तो दो को आंशिक रूप से घायल है।
घायलों को स्थानीय लोगों वहीं एक क्लिनिक में मरहम पट्टी कर बेहतर इलाज के लिय सदर अस्पताल भेज दिया । जहां उनका इलाज चल रहा है । वहीं हादसे के बाद सभी कांवरिया सहमे हुए है