सदर अस्पताल में बंदी की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल

Patna Desk

पटना डेस्क : मुंगेर मंडल कारा में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा कर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे। दरअसल आठ सितंबर से नया रामनगर थाना क्षेत्र के मोरका रामनगर निवासी लालू तांती हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। इसी बीच मंगलवार को अचानक मृतक कैदी के पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद चिकित्सक द्वारा कैदी को दबा दिया गया, लेकिन कैदी के पेट में सूजन हो गया। इसके बाद मंडल कारा के चिकित्सक की सलाह पर कैदी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी क्रम में गुरुवार की शाम को कैदी की मौत सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में हो गई।

हत्या मामले में लालू ने किया था कोर्ट में आत्मसमर्पण : दरअसल हत्या मामले में लालू ताँती ने कोर्ट में किया था आत्मसमर्पण 27 अगस्त 2020 को नया रामनगर थाना क्षेत्र के मोरका रामनगर निवासी राकेश कुमार तांती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक राकेश कुमार के परिजनों द्वारा सात लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए नया नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें लालू तांती भी नामजद आरोपित था। पुलिस दबिश के कारण 8 सितंबर 2020 को लालू तांती ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।

जेल प्रशासन पर बहन ने लगाया आरोप : मृतक की बहन ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा ही। बहन का कहना है कि उसके भाई की हत्या की है। जेल में बंद हमारे भाई लालू ताँती की जहर दे देने से मौत हुई है।

क्या कहते हैं जेलर : जेल अधीक्षक जलज कुमार ने बताया कि हत्या मामले में जेल में बंद एक कैदी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई है। कैदी के पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद चिकित्सकों की सलाह पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। न्यायिक प्रक्रिया पूरा करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Share This Article