मुंगेर में DIG शफीउल हक़ कांड में आया नया मोड़, समाजसेवी चिंटू ने ASP हरिशंकर पर किया मुकदमा दर्ज

Patna Desk

NEWSPR मुंगेर। पूर्व DIG शफी उल हक को सरकार द्वारा हटा देने के बाद से पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मचा मचा हुआ है । इसी कड़ी में मुंगेर के मुफसिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर निवासी समाजसेवी सह ठेकेदार शाहीन रज़ा उर्फ चिंटू ने मुंगेर व्यवहार न्यायालय में एक नालसी वाद दायर किया है । जिसमें शाहीन रज़ा चिंटू ने मुंगेर के पूर्व ASP हरिशंकर पर चरित्र हनन तथा प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि DIG प्रकरण में ASP द्वारा उन्हें फंसाया गया । इस मामले की जांच देश की आर्थिक अपराध विभाग द्वारा किया जा रहा है । ASP ने अपने लाभ के लिए कई लोगों को मुंगेर में पदस्थापित रहते हुए अपना शिकार बनाया है ।

क्या है मामला : देश के सबसे चर्चित कांड मुंगेर में 22 AK 47 बरामदगी मामले में पुलिस की तरफ से कांड के जांच के लिए पूर्व ASP हरिशंकर कुमार को इस केस का IO (अनुसंधानकर्ता) बनाया गया था । लेकिन ASP द्वारा अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर समय पर न्यायलय में समय पर न तो चार्जशीट और न ही जांच प्रतिवेदन दाखिल कराया गया । जिससे AK 47 मामले के बड़े दोषियों को न्यायालय से जमानत मिल गयी। जिसके बाद यह मामला सामने आया कि ASP द्वारा मामले में आरोपियों से लेनदेन किया गया है। इस जानकारी के बाद मुंगेर के तत्कालीन DIG मनु महाराज द्वारा ASP से 2 बार स्पष्टीकरण मांगा गया । लेकिन कोई जवाब ASP ने नहीं दिया । इसके बाद DIG शफीउल हक़ ने भी केस के संबंध में स्पस्टीकरण मांगा और कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी ।

उपलब्ध कराया ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग : DIG शफीउल हक़ द्वारा विभागीय कार्रवाई शुरू करने की जानकारी मिलने के बाद मामले को खत्म करने संबंधित कुछ ऑडियो काल की रिकॉर्डिंग ASP द्वारा मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया । जिसमें रीडर इमरान और समाजसेवी सह ठेकेदार शाहीन रज़ा चिंटू द्वारा मामले को खत्म करने के एवज में मोटी रकम के मांग की बात की गई । जिसके बाद ED द्वारा सम्मन भेज कर मुंगेर से 14 पुलिस अधिकारियों और चिंटू को ED कार्यालय में पूछताछ की गई । इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए चिंटू ने ASP पर चरित्र हनन का मुकदमा दर्ज किया है ।

कहते हैं ASP हरिशंकर कुमार : इस प्रकरण में पूर्व ASP हरीशंकर कुमार से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया । उन्होंने कहा कि केस से संबंधित सभी जा करी उन्होंने DG सहित वरीय अधिकारियों को दे दी है …आगे भी अधिकारियों द्वारा जब भी कोई जानकारी मांगी जाएगी वो उपलब्ध कराएंगे क्योंकि अपनी व्यथा उन्होंने DG के सामने रखी है ।

Share This Article