मुंगेर के कल्याणपुर में इस वर्ष राज्य का सबसे बड़ा दीपोत्सव आयोजित हो रहा है, जहाँ 8 लाख दिए जलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन में 200 किलो शुद्ध घी और 8,000 लीटर तिल व सरसों का तेल उपयोग में लाया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों के अनुसार, दिया कल्याणपुर के यूथ क्लब द्वारा चार मंजिला मेटल दिए के साथ पूरे गाँव में लगाया गया है।दीपों से सजे इस आयोजन में एनएच 80 से लेकर मंदिर तक की सभी गलियाँ दीयों की रोशनी से जगमगाएंगी।
इसके अलावा, गंगा नदी पर भी छोटे-छोटे फाइबर नावों पर दिए जलाए जाएंगे। मंदिर प्रांगण और गलियों में लगभग 75 हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्र में दीये लगाए गए हैं, जिसे गंगाजल और गोबर से शुद्ध किया गया है।भव्य पंडाल में बुर्ज खलीफा के स्वरूप की लाइटिंग और दीपोत्सव का लाइव प्रसारण भी होगा, जिससे दुनियाभर के लोग इस अनूठे उत्सव का आनंद ले सकेंगे। इस आयोजन के समापन पर वाराणसी की तर्ज पर गंगा महाआरती भी आयोजित की जाएगी, जो इस दीपोत्सव को और भी विशेष बनाएगी।