NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जिले में चल रहे योजनों का स्थलीय जांच कर स्थिति की जायजा लिया जा रहा है। जिससे समाज के सबसे नीचे पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोगों तक योजना का लाभ पहुंचे । इसी क्रम में आज मुंगेर डीएम नवीन कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय एक टीम तारापुर अनुमंडल के लोना पंचायत पहुंचकर योजनाओं का जायजा लिया । जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था और आगनबाड़ी केंद्रों में व्यापक गड़बड़ी पाए जाने के बाद संबंधित अधिकारियों को चेताया। वहीं आंगनबाड़ी में गड़बड़ी पाए जाने के बाद संबंधित सेविका और सहायिका पर कार्रवाई करते हुए पैसों के रिकवरी का जिलाधिकारी ने आदेश दिया।
इस मामले में डीएम नवीन कुमार ने बताया की सरकार के द्वारा जिले में जन उपयोगी योजना चलाई जा रही है । जिसका लाभ कई लोगों तक पहुंच रहा है। उन योजनाओं का हाल जानने लौना पंचायत पहुंचे । जो सेवाएं और अधिकार ग्रामीणों को देना है वह सेवा मुफ्त और सम्मान पूर्वक उनको दिया जाए। कोई भी गरीब व्यक्ति जो सरकारी कार्यालय में आते हैं, उन्हें सम्मान पूर्वक बैठाए। हमारी जो व्यवस्था है उसमें अभी भी कम पढ़े लिखे और अशिक्षित लोग हैं। उनकी समझदारी का लेवल कम है। उनके साथ हम अच्छे से व्यवहार करें । उनकी सभी बातों को सुने। उन्हें अपनी बातों को समझाएं। सरकारी योजनाओं का लाभ उनको दें।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट