NEWSPR डेस्क। मुंगेर मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने इंजीनियरों की टीम के साथ भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड का निरीक्षण करते हुए जमालपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम पहले डीजल शेड पहुंचे। इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों को लेकर सीनियर डीएमई डीजल प्रीतम कुमार से पूछताछ की। डीजल शेड में विद्युतीकरण काम के बारे में डीआरएम ने कहा कि ओवरहेड तार बिछाने का काम अप्रैल माह में पूरा हो जाएगा। डीजल शेड पूरी तरह इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ जाएगा। यहां इलेक्ट्रिक इंजन के कार्यों में तेजी आएगी। डीजल शेड का निरीक्षण करने के बाद भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड पर सड़कों से सटे तमाम रेलवे फाटकों को सुरक्षा संरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद स्टेशन परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया। डीआरएम ने रात्रि निरीक्षण के दौरान जमालपुर-किऊल रेल खंड के धरहरा, अभयपुर, कजरा सहित कई स्टेशनों का जायजा लिया। माडल स्टेशन के सुरक्षा के साथ सफाई व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर करते हुए मेंटेन रखने का निर्देश स्टेशन प्रबंधक ओम्कार प्रसाद को दिया। रात्रि निरीक्षण के दौरान धरहरा, अभयपुर, कजरा स्टेशनों पर रेल की जमीन पर किए अतिक्रमण के बारे संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द शॉट आउट करने का निर्देश दिया।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट