पटना के इको पार्क के बाद मुंगेर का यह तालाब बना है आकर्षण का केंद्र । मुख्यमंत्री उद्घाटन कर इस पार्क को जनता को करेंगे समर्पित । जिससे मुंगेर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा ।
अगर किसी शहर में पर्यटन को बढ़ावा देना है है तो उस शहर के पार्क , तालाब , झरने गार्डन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों को खूबसूरत और सुविधा युक्त बनाना पड़ता है ताकि पर्यटक इनकी खूबसूरती देख इनकी और खींचा चला आए । इसी सोच के साथ बिहार सरकार की पहल पर जिला प्रशासन और नगर निगम मुंगेर ने मुंगेर के ह्रदयस्थली कहे जाने वाले किला परिसर में अवस्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ की लागत से काया ही पलट दिया है ।
तालाब के चारों और जहां वॉकिंग ट्रैक और पार्क को विकसित किया गया तो , पूरे तालाब परिसर को , तिरंगे के साथ साथ नीली पीली लाइट और सतरंगी लाइट से नहा दिया गया । ऊपर से तालाब के पार्क में लगा फाउंटेन तलब की खुबसूरती को और बढ़ा रहा है । तो दिवालों पे किया गया थ्रीडी पेंटिंग इसे और आकर्षक बना रहा है । तालाब के चारों और बने पार्क में लोगों के बैठने के लिए बैंचों को भी लगाया गया है । आकर्षक लाइटिंग की वजह से तालाब परिसर दुदिधा रोशनी से नहा गया है । दीवाल पर आकर्षक थ्रीडी पेटिंग की गयी है । तालाब इस तरह से सज-धज कर तैयार है कि हर आने-जाने वाले को वह अपनी ओर आकर्षित कर रहा है । चार चक्का वाहन से गुजरने वाले वाहनों का भी यहां पर ब्रेक लग जा रहा है ।लोगों ने इस तालाब सह पार्क की खूबसूरती की तुलना पटना के इको पार्क से किया । और बताए कि पूरे बिहार में पटना के बाद इतना खूबसूरत पार्क मुंगेर में ही है । इससे पर्यटन का काफी बढ़ावा मिलेगा । 5 फरवरी को मुख्य मंत्री इस पार्क का उद्घाटन कर जिलेवासियों को सौंपेगे ।