NEWSPR डेस्क। मुंगेर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमे पेशेंट के मौत के बाद परिजनों द्वारा सदर अस्पताल के आईसीयू में हंगामा किया जा रहा। परिजन वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ गाली गलौज करते दिखे और जान से मारने की धमकी भी दे डाली। डॉक्टर द्वारा भी सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रख कर पेशेंट के कंडिशन को बताया गया।
मामला पुलिस तक पहुंचा। तहकीकात की गई तो यह वीडियो सदर अस्पताल का आईसीयू का निकला और घटना बीते शनिवार 9 अप्रैल की थी। जहां दलहट्टा निवासी 65 वर्षीय सरस्वती देवी की तबियत अत्यधिक बिगड़ जाने के कारण परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल के आईसीयू में भेज दिया गया। वहां ड्यूटी पे तैनात डॉक्टर के रंजन के द्वारा उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया । पर परिजनों के द्वारा उसे नही ले जाते हुए वहीं भर्ती रखा। जिसके बाद पेशेंट का इलाज के दौरान मौत हो गई ।
जिसके बाद परिजनों ने ड्यूटी पे तैनात डॉक्टर के साथ उलझ पड़े। इतना ही नही आईसीयू में हंगामा भी करने लगे, जिससे अन्य मरीज काफी सहम गए। काफी हंगमा के बाद समझा बुझा के मामला को शांत करवाया गया। इस वाक्या के बाद डॉ के रंजन के द्वारा भी सोशल मीडिया में पेशेंट की स्थिति को बताया की डायबिटीज काफी बढ़ जाने के कर पेशेंट कोमा में चला गया था और उसके यहां इलाज नहीं है। इस कारण उसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट