कोल्ड ड्रिंक सप्लायर पैसा कलेक्शन एजेंट से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोल्ड ड्रिंक के हॉल सप्लायर के पैसा कलेक्शन एजेंट से हुए लूट कांड का मुंगेर पुलिस ने उद्भेदन किया। लूट के 42 हजार के साथ लूट मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। लुटेरों ने एजेंसी हथियार के बल पर कलेक्शन के ₹ 1 लाख 75 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

दरअसल मुंगेर अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 80 बौचाही के पास बाइक सवार लुटेरों ने पांच दिन पहले लूट की घटना को अंजाम दिया। जब कोल्ड ड्रिंक हॉल सेल ऑनर प्रमोद कुमार का सेल्स एजेंट धीरज कुमार कलेक्शन के एक लाख 75 हजार रुपए लेकर लौट रहा था। इस दौरान लुटेरों ने सेल्स एजेंट का मोबाइल भी लूट के चलते बना। इस मामले में मुंगेर एसपी के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइंटिफिक ढंग से जांच की और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के माध्यम से मिले साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को पहचान की।

पुलिस ने मामले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर से सन्नी कुमार उर्फ बौआ को लूट के 42 हजार , सोने की चकती , सोने की अंगूठी पेन कार्ड और आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि इस लूट कांड में अन्य दो अभियुक्त का नाम भी सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। इसके साथ ही बताया कि सन्नी का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। जिसको पुलिस खंगालने में जुटी है। एसपी के द्वारा बताया गया कि जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसकी गिरफ्तारी से कई अन्य लूट की घटना का उद्भेदन होने की संभावना है और जिले में लूट की घटना में भी कमी आयेगी।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article