NEWSPR डेस्क। बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुंगेर महोत्सव का उद्घाटन किया गया। बता दें कि पोलो मैदान में बने भव्य पंडाल में डीएम, एसपी और विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । उसके बाद अतिथियों ने पंडाल कैंपस नहीं बने कई विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर समारोह की शुरुआत की। समारोह स्थल को भव्यता प्रदान करने के लिए पंडाल को मुंगेर किला का प्रतिरूप बनाय गया।
जहां बने विहंगम मंच पर कार्यक्रमों का हुआ आयोजन वही उद्घाटन सत्र में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि और आम लोगों ने शिरकत की। उद्घाटन सत्र में डीएम नवीन कुमार ने कहा की बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। अंग्रेजों के विरोध में लड़ाई भी यहीं से शुरू हुई। काफी कम संसाधन रहने के बावजूद भी बिहार का विकास काफी तेजी से होना हम बिहार वासियों का जिम्मेवार और मेहनतकश होना है।
पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि मुंगेर जिला शांत रहे हमारे पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह एक्टिव रहते हैं सभी जगहों पर लगातार गस्ती होते रहती है आने वाले दिनों में और अच्छी पुलिसिंग मिलेगी आने वाले दिनों में 112 डायल करने पर क्विक रिस्पांस मिलेगा जिले में पुलिस प्रशासन की टीम मिलकर बेहतर काम कर रही है।
बिहार दिवस अंग महोत्सव के पहले दिन सोमवार को कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी नवीन कुमार, सहित अन्य पदाधिकारियों ने पोलो मैदान स्थित लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बारी-बारी से स्टॉल का निरीक्षण किया। जहां संबंधित विभाग की जानकारी आम लोगों से साझा की जा रही थी।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट