NEWSPR डेस्क। साहबों की नगरी किला क्षेत्र मुंगेर की 9 सड़के जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा मुंगेर परिषदन में सभी सड़कों के अधिग्रहण करने का ऐलान करने के बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है । विपक्ष के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी कहा जो सड़के हमेशा चका चक रहती है । उसे PWD ने क्यों अधिग्रहण किया । जबकि शहर की कई ऐसी सड़के है जिसके काफी जर्जर स्थिति है उसे क्यों नहीं लिया ।
मुंगेर की जनता का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रही है. हद तो तब हुआ जब पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुंगेर परिषदन में साहबों की नगरी किला क्षेत्र की सभी सड़कों के अधिग्रहण करने का ऐलान कर दिया. जबकि यह सड़क हमेशा चमचमाती रहती है. लेकिन शहर के जिन 54 सड़कों पर जनता चलती है उन सड़कों के अधिग्रहण पर मंत्री की घोषणा के बाद विराम लग गया. यानी जर्जर सड़कों पर ही मुंगेर की जनता को चलना नियति बन गयी है. क्योंकि नगर निगम अपने इन सड़कों के जीर्णोद्धार में अक्षमता बताते हुए अधिग्रहण के लिए पथ निर्माण विभाग को लिखित आवेदन देकर पल्ला झाड़ लिया है. राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मैं मुंगेर आया हूं तो कुछ घोषणा भी कर देता हूं. मुंगेर किला क्षेत्र की 9 सड़कों को पथ निर्माण विभाग अधिग्रहण करेंगी. जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है.
मुंगेर शहर केआम लोगों को जर्जर सड़कों से अभी मुक्ति मिलने वाली नहीं है. लोगों को इसके लिये अभी और लंबा इंतजार करना होगा. तब तक यहां की जनता को जर्जर सड़कों से गुजरना होगा. क्योंकि अधिग्रहण का मामला नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पथ निर्माण विभाग के बीच झुल रहा है. जिसका निराकरण नहीं निकल सका है. निगम ने कई सड़कों के अधिग्रहण के लिए पत्र लिखा था. लेकिन तीन सड़कों का ही अधिग्रहण किया गया. निगम प्रशासन ने भी आनन-फानन में एनओसी दे दिया. मानों सड़कों की मरम्मती से उसका पिंड छुटा. वर्ष 2018 में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ और चुनाव से पूर्व सड़के चकाचक हो गयी. इन तीन सड़कों के अलावे भी मुंगेर में ऐसी कई सड़कें है जो 15-15 साल से जर्जर है. लेकिन निगम प्रशासन उसकी मरम्मती नहीं करा सकी. निगम प्रशासन ने अपना पल्ल झाड़ते हुए वित्तीय संकट को दर्शाते हुए शहर के 54 सड़कों के अधिग्रहण के लिए पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा. लेकिन पथ निर्माण विभाग ने इसे अस्वीकार कर दिया. अब इस मामले को ले राजद सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने आपत्ति जताई है । कहा कि ये पथ निर्माण विभाग की कार्य शैली पर ही प्रश्न खड़ा कर रहा है । कि क्या वजह है कि सिर्फ vvip इलाके किला परिसर के ही सड़को का अधिग्रण किया गया अन्य का नहीं ।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…