मुंगेर में अपराधियों के निशाने पर दुकानों की सुरक्षा में लगे प्राइवेट गार्ड, पिटाई कर नौकरी छोड़ने की दी चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में शहरी क्षेत्र के दुकानों कि सुरक्षा में लगे प्राइवेट गार्ड अपराधियों के आंख की किरकिरी बन गये हैं। उन्हे नौकरी छोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। अपराधियों ने एक प्राइवेट गार्ड की बुरी तरह पिटाई की है और नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी है। इस घटना के विरोध में बुलियन मर्चेंट संघ के लोग सड़क पर उतर गये हैं। दुकान बंद कराकर धरना पर बैठ गये हैं। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।

दरअसल बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास अपराधियो ने शहरी क्षेत्र के दुकानों कि सुरक्षा में लगे पराईवेट गार्डो कि पिटाई कर शहर कि सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात जब पराईवेट गार्ड शहर के गांधी चौक के पास अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी अपराधी लोग आकर इनसे उलझ गए और ड्यूटी पर तैनात चार गार्डो कि बुरी तरह से पिटाई कर डाली। इस घटना में एक गार्ड ला सर फटा है बांकी के तीन अन्य गार्डो को भी चोटें आई है।

इस घटना को बुलियन मर्चेंट संघ और स्वर्ण व्यवसाई संघ ने गंभीरता से लेते हुए विरोध में स्वर्ण व्यवसाय की सभी दुकाने बंद कर दी है। जुबली वेल के पास धरना पर बैठ गए है। मुंगेर बुलियन मर्चेंट संघ के सचिव लल्लन पोद्दार ने इस घटना में शामिल अपराधियों कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ शहर क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने ये भी बताया कि 9-10सालों पूर्व मुंगेर के सोनार पट्टी में अपराधियों द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है परन्तु जब से स्वर्ण व्यबसाइयो ने अपनी अपनी दुकानों के सुरक्षा के लिए पराईवेट गार्डो कि नियुक्ति की है तब से लेकर आज तक कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट… 

Share This Article