मुंगेर में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई, अवैध बालू ढुलाई में लगे 14 वाहनों को किया गया जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आवैध  बालू ढुलाई में लगे 14 वाहनों को जब्त किया है। दरअसल बिहार सरकार के द्वारा अवैध बालू अथवा ओवरलोडेड वाहन का परिचालन पर रोक है । तारापुर थानां को सूचना  मिली थी कि कुछ ट्रक पर अवैध बालू लाद कर लाया जा रहा है । इसी आधार पर शहीद चौक के पास चेकिंग में लगाई गई थी।  13 ट्रक को पुलिस द्वारा रोका गया।  उस पर बालू लदा हुआ था । इसकी सूचना मोटर वाहन निरीक्षक मुंगेर को दिया गया। उनके द्वारा तारापुर  आकर वाहनों से 7,35,500 जुर्माने की  राशि वसूल किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी मुंगेर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। वाहन चेकिंग अंचलाधिकारी बंदना कुमारी एवं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में किया गया है। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने दिया ,फिलहाल सभी वाहन तारापुर पुलिस की अभिरक्षा में रखे गए हैं।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट…

Share This Article