पति ने पैसे देकर करवाई पत्नी की हत्या : मुंगेर में CISF जवान की पत्नी की हत्या का खुलासा, जवान ने ही सुपारी देकर करवाई हत्या, इस वजह से अपनी पत्नी से करता था नफरत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में पुलिस ने सीआईएसएफ जवान की पत्नी के हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की माने तो CISF जवान रवि कुमार ने ही अपनी पत्नी की हत्या करवाई है। इसके लिये उसने शूटरों को 1 लाख 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी। पत्नी की हत्या के लिये जवान ने शूटरों को 20 हजार रुपये एडवांस में दिये थे। मामले में पुलिस ने जवान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल अपराधियों ने सोमवार को सीआईएसएफ जवान की पत्‍नी घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। यह वारदात मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी। दीपिका शर्मा के ससुराल में प्रातः 05:15 बजे घर के बाहर स्थित शौचालय में शौच जाने के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतका के भाई कुमार भानु ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 6 में से 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना के तत्काल बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरदार मुंगेर के नेतृत्व में जांच के लिये टीम का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घर में मौजूद मृतका के देवर छोटू शर्मा, भैंसूर राजीव कुमार और कुछ रिश्तेदारों का कॉल डिटेल निकाला गया। इससे पता चला की तीन शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। गौतम कुमार, पतलु और संजीव कुमार ने मिलकर गोली मारी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतम और संजीव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पतलु अभी भी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी भी चल रही है।

गिरफ्तार अपराधी गौताम कुमार ने स्वीकार किया की गोली वहीं तीनों ने मारी है। उसने बताया है कि सुमित कुमार करीब 1 माह पूर्व फोन कर बताया था कि उसका भाई रवि कुमार सीआईएसएफ में है। वो धनबाद में कार्यरत है और अपनी पत्नी की हत्या करवाना चाहता है। जिसके बाद दोनों के बीच लेन-देन की बात हुई। हत्या करने के लिये 1 लाख 20 हजार रुपये की सुपारी दी गई। सुमित कुमार अपने मोबाइल से रवि कुमार की बात गौतम कुमार से कराया, जिसमें हत्या के लिये प्लानिंग किया गया। हत्या करने के लिये 20 हजार रुपये एडवांस में दिये गये। योजनानुसार सुमन कुमार विगत 1 सप्ताह में मृतिका के ससुराल में रहकर  मृतिका के देवर छोटू शर्मा के साथ रैकी कर रहा था। 14 नवंबर को पूरी योजना तैयार कर प्रातः शौच जाने के समय हत्या करने की योजना बनी। शौच जाने के दौरान सुमित कुमार के द्वारा शूटर गौतम को सूचित किया गया जिसमें तीनों शूटर गौतम, संजीव एवं पतलू घर का बाउंड्री पार सीआईएसएफ जवान की पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस ने 36 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल 6 अभियुक्तों में से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है। महिला पर 2017 में भी जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन तब वह बच गई थी। इस हमले में उसकी मां की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान की पत्‍नी एक मामले में गवाह थी।
साल 2017 में दीपिका शर्मा के मायके बरियारपुर में गोलीबारी की घटना हुई थी। उस समय मृतिका 7 माह की गर्भवती थी। उस समय गोली लगने से मृतिका की मां की मौत हो गई थी। सीआईएसएफ जवान की पत्नी को दो गोली लगी थी, जिसमें एक गोली उनके बाएं हाथ में लगी थी। उस समय के बाद से उनका बायां हाथ काम करना बंद कर दिया था। इस कारण से ससुरालवाले उसे पसंद नहीं कर रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें दो शूटर शामिल हैं। गौतम कुमार और संजीव कुमार दोनों कोतवाली थाना इलाके के श्यामपुर के रहने वाले हैं। जबकि सुमित कुमार भागलपुर जिले के, रवि कुमार और छोटू शर्मा दोनों कासिमबाजार थाना मुंगेर के रहनेवाले हैं। इन अपराधियों को पकड़ने के लिये मुंगेर एसपी ने एक टीम का गठन किया था। गठित टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर, थानाध्यक्ष कासिमबाजार थाना, थानाध्यक्ष कोतवाली थाना, जिला आसूचना इकाई (DIU) मुंगेर शामिल थे।

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट… 

Share This Article