मुंगेर में कोविड टीका लगाओ प्राइज जीतो कार्यक्रम, 9 प्रखंड के 93 लाभुकों को लक्की ड्रॉ के तहत दिया गया प्राइज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोविड टीका लगाओ प्राइज जीतो के अंतर्गत जिले के 9 प्रखंड के 93 लाभुकों को लक्की ड्रॉ के तहत दिया गया प्राइज । मुख्य समारोह में डीएम और सीएस के हाथों लाभुकों को दिया गया प्राइज । डीएम ने कहा ये कोरोना टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने के तहत प्राइज सेकेंड डोज में 84 से 91 दिन के भीतर टीका लेने वाले सजग लाभुकों को प्राइज दिया गया । तो वहीं प्राइज पाने वे लोगों ने बताया कि टीका किसी प्राइज के लोभ में न बल्कि अपने तथा  परिवार को कोरोना से सुरक्षित करने के लिये लें।

कोरोना से अगर बचना है तो कोरोना टीका का दोनो डॉज अवश्य लें।  कोरोना से बचाव का यही एक मात्र तरीका है ।  मुंगेर में कोरोना टीकाकरण को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।  यही कारण है कि प्रथम डोज के मामले में जिला पूरी तरह आच्छादित हो चुका है।  जबकि सेकेंड डोज के टीका लेने वालों  को भी जल्द से जल्द टीका लगा जिले को सेकेंड डोज में भी पिरी तरह आच्छादित करने को ले व्यापक तौर पर मुहिम चलाई जा रही है । और इसको बढ़ावा देने के लिये केअर इंडिया और स्वास्थ्य विभाग ने टिका लो प्राइज जीती कोंटेस्ट का आयोजन की जिसके तहत जिले के 9 प्रखंड के 93 लोगों को लक्की डॉ निकाल प्राइज दिया गया । इस मामले में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि प्रथम डोज में जिला पूरी तरह आच्छादित हों चुका है और दूसरे डोज में भी आच्छादित हो इसके लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत टीका लो प्राइज जीतो योजना भी चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज जिले के 93 लोगों को प्राइज दिया गया । ताकि अन्य लोग भी  सेकेंड डोज जल्द से जल्द लगाव कोरोना के कहर से सुरक्षित हो जाय ।

वहीं 84 से 91 दिन के भीतर सेकेंड डोज लिए लोगों में से लक्की ड्रा के माध्यम से प्राइज जीते लोगों ने बताया की टीका  प्राइज जितने के लालच में न लें बल्कि अपने तथा अपने परिवार और राज्य को कोरोना मुक्त बनाने के लिये लें । साथ ही कहा कि लक्की डॉ में उनका नाम आया और डीएम के हाथों।प्राइज मिला जिससे वे काफी खुश है ।

Share This Article