NEWSPR डेस्क। मुंगेर में आज से ही छठ घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगने लगी है। यूं तो छठ का महपर्व सोमवार को नहाय खाय से शुरू होगा। इसके अगले दिन 9 नवंबर को खरना और 10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद 11 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन हो जायेगा। हालांकि आज से ही गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ लग रही है। वैसे छठव्रति जो गंगा से काफी दूर के इलाकों और मुंगेर के आस पास के जिले जहां गंगा नही बहती जैसे जमुई , लखीसराय , शेखपुरा इत्यादि से छठव्रती आज के ही दिन हजारों की संख्या में मुंगेर के विभिन्न गंगा घाटों में पहुंच स्नान करती हैं। सोमवार को नहाय खाय के साथ छठव्रत का शुभारंभ करेंगी। आज के दिन भी गंगा घाटों में खास कर कष्टहरणी घाट में दूसरे जिले से आये छठव्रतियों का तातां लगा हुआ है। घाट पर महिलाएं स्नान कर पूजा अर्चना करने के बाद वापस अपने अपने जिलों को लौट जाती है ।